Maharana Pratap Government PG College

Sikandararao, Hathras - 204215

Affiliated to Raja Mahendra Pratap Singh State University, Aligarh, UP
New Candidate Registration - Process
  • सभी अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जा कर WRN जेनेरेट करके कॉउंसलिंग के समय ले कर आएंगे।
  • Step 1 Click on Registration UG/PG Fill & Submit
  • Step 2 Make Online Fee Payment (Registration Fee: 100/-)
  • Step 3 After successful of payment click on Download the Application Form
  • Step 4 Take Print of Form for Future Reference.

Instructions for admission:-
  1. Students who has gap more than 3 or 4 years can also apply.
  2. Students have to use their valid Email ID with Mobile Number
  3. Latest passport size photograph and signature in .jpg/.jpeg format (upload size between 05kb and 30kb only)
  4. It is the sole responsibility of the student to fill application form by himself/herself and go through the guidelines, eligibility at the time of filling online application form. The eligibility will be verified by the college at the time of counselling.
  5. For All Categories (General/OBC/SC/ST/Minorities) Rs. 100/-(One Hundred Only) bank charges will be applicable on the basis of payment method.
Documents required at the time of counselling
  1. High School Marksheet, Intermediate Marksheet and UG Marksheet (If Applicable)
  2. Aadhar Card
  3. Character Certificate (CC) and Transfer Certificate (TC)
  4. Migration Certificate for PG (for Other University)
  5. Registration Form/ Application Form
  6. Caste Certificate (If Applicable)
  7. Weightage Certificate (If Applicable)

  1. फॉर्म को भरने से पहले अपनी पासपोर्ट साइज़ की फोटो तथा साइन तैयार करके रख लें। जिसका साइज़ 5 केबी और 30 केबी के मध्य होना चाहिए।
  2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस 100 रुपये है फॉर्म भरने के पश्चात ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने नाम की बनी हुई ईमेल (चालू अवस्था में) और मोबाइल नंबर (चालू अवस्था में) होना चाहिए जिससे महाविद्यालय की सूचनाए भेजी जा सकें।
  4. फॉर्म भरने के पश्चात समय समय पर महाविद्यालय की वैबसाइट देखते रहें जिससे नवीनतम सूचनाएँ आप तक पहुँच पाएँ।
  5. कक्षा बी॰ए॰ प्रथम वर्ष में अपने मेजर तथा माईनर विषय ध्यानपूर्वक फॉर्म में भरें। बाद में विषय किसी भी अवस्था में बदले नहीं जा सकते।
  6. फीस एक बार जमा होने के पश्चात वापस नहीं की जाएगी ।
  7. एड्मिशन प्रक्रिया डाइरैक्ट होगी, अपनी फॉर्म फीस जमा करने के पश्चात तुरन्त कोर्स की फीस जमा करने से आपका एड्मिशन प्रोविजनली मान लिया जाएगा।
नोट:- WRN नंबर विश्वविद्यालय की वैबसाइट से प्राप्त किया जाता है। WRN नंबर जेनेरेट करने हेतु यहाँ क्लिक करें --> Generate WRN
Please Select Applying Course:
Select Passing Year (Inter/UG):
WRN Number: